Surprise Me!

प्रेमी-प्रेमिका ने किया यह काम, परिजनों में मचा कोहराम

2021-02-02 11 Dailymotion

प्रेमी-प्रेमिका ने किया यह काम, परिजनों में मचा कोहराम<br />#Premi aur premika ne #Kiya yah kaam #Parijano me macha kohram <br />औरैया-अयाना थाना क्षेत्र केे बीसलपुर गांव में लोग उस समय हतप्रभ रह गए, जब प्रेमी के पेड़ से फांसी पर लटकने के बाद घर आकर प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। गांव में कुछ समय में ही दो मौतें होने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताया गया कि युवती की शादी कहीं और तय कर दी गई थी। प्रेम को परवान न चढ़ता देख युवक ने जान दे दी तो उधर घर पहुंचकर पंखे के कुंडे के सहारे युवती ने भी खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। फोरेंसिक ने वहां से कुछ साक्ष्य संकलित किए। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Buy Now on CodeCanyon