Surprise Me!

सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर पर अवैध उगाही का आरोप

2021-02-02 3 Dailymotion

<p>शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी एक व्यक्ति ने कस्बे के राजकीय अस्पताल में जच्चा बच्चा वार्ड में तैनात महिला चिकित्सक और महिला चपरासी पर बधाई के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए चिकित्सा अधीक्षक को शिकायत की है। कस्बे के इस्लाम नगर निवासी इलियास ने मंगलवार को राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बिजेंद्र सिंह को शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार की देर शाम को उसकी पुत्रवधू बुशरा को प्रसव पीड़ा होने के बाद कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया था। पीड़ित का आरोप है कि वार्ड में तैनात महिला चिकित्सक व महिला चपरासी ने उनसे बधाई के नाम के पर 11 सौ रूपये की मांग की थी। आरोप है कि महिला चिकित्सक और महिला चपरासी ने उनसे जबरदस्ती सात सौ रूपये ले लिए। पीड़ित ने महिला चिकित्सक और महिला चपरासी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में चिकित्सक अधीक्षक डाक्टर बिजेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी। </p>

Buy Now on CodeCanyon