Surprise Me!

कस्बा सुंदरवल में नाला बनाने पर ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया

2021-02-02 5 Dailymotion

<p>थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सुंदरवन में ग्रामीणों ने नाला खुदाई में धांधली का आरोप लगाया है। सुन्दरवल लखीमपुर से पलिया जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण हुआ है। और उसके बाद में लखीमपुर की तरफ से आने पर बाई साइड की तरफ 12 मीटर की बीच रोड से दूरी तय की गई थी तथा दाएं तरफ की दूरी 10 मीटर की की गई थी इस दूरी पर नाला बनाया था लेकिन अब जो है जो नाला बनाने वाले ठेकेदार व दुकानदारों से सांठगांठ कर के दुकाने मकान नाले के अंदर आ रहे थे अब उनको छोड़ दिया गया है नाला पहले से खुदा है और मकान पर जाने के कारण जहां जहां खाली जमीन मिली वहां वहां नाला तैयार किया गया लेकिन कस्बा सुंदरवल के बीच चौराहे पर जो नाला खुदा पड़ा है नाला बनाने वाले ठेकेदार कौशल से ग्रामीणों ने जब बात की तो उन्होंने बताया कि नाला एक मीटर रोड की तरफ और बढ़ेगा पहले तो जो है पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से आई हुई टीम ने दुकानों व मकानों पर अपने निशान चिन्हित कर दिए थे सब को नोटिस दे दी थी कि यह जगह खाली कर दें इस जगह पर नाला बनना है। लेकिन उस हिसाब से नाला नहीं तैयार हो रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon