Surprise Me!

पुलिस को मिली सफलता, चोरी के अपराधों में आरोपी गिरफ्तार

2021-02-02 1 Dailymotion

<p>शाजापुर। पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री आर. एस. प्रजापति के निर्देशन तथा श्रीमान एस.डी.ओ.पी महोदय शाजापुर श्रीमती दीपा डोडवे के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की बडती घटनाये को मध्य नजर रखते हुवे थाना कोतवाली से एक टीम गठित की गई थी। टीम के द्वारा शंका के आधार पर सदेही आरोपियों 01 अरबाज पिता आबीद खान जाति मुसमान उम्र 28 साल निवाली मकान न 87 वार्ड नम्बर 05 महुपुरा शाजापुर 02 जुबेर पिता सुल्तान पठान जाति पठान उम्र 19 साल निवासी ईदगाह रोड़ गिरवर शाजापुर 03 जूबेर मेव पिता जाहिद जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी सुतार बाखल अलंकार चौराहा के पास देवास 04 आमिर खान पिता ईकबाल जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी महपुरा शाजापुर से पुछताछ की गई, जिन्होंने नीमवाडी से एक्ट्रीवा क्र. MP 42 MK 0899, मोटर सायकल स्प्लेण्डर क्रमांक MP041MR3415, नाग नागनी रोड से होण्डा एक्टिवा स्कूटी क्र. MP 42,MQ 2599 हरायपुरा से स्कुपटी क्रमां</p>

Buy Now on CodeCanyon