Surprise Me!

निधि संग्रह के लिए घर पहुंचे राम भक्त, भावविभोर हो गई बुजुर्ग मां

2021-02-03 33 Dailymotion

<p>भोपाल। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में निधि संग्रह का कार्य चल रहा है। जिसमें लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर निधि भेंट की जा रही है। इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें निधि संग्रह के लिए एक घर में पहुंचे राम भक्तों का बुजुर्ग महिला द्वारा भाव विभोर आभार व्यक्त किया गया। बुजुर्ग मां कार्यकर्ताओं से कह रही है कि भगवान राम ने आपको दूत बनाकर भेजा है।दूसरी ओर कार्यकर्ता भी निधि समर्पण राशि की रसीद पर ही बुजुर्ग मां को अपना मोबाइल नंबर लिख कर देते हैं और आश्वासन दे रहे हैं कि कभी भी कहीं भी जरूरत हो तो उन्हें याद करें। वह हर समय उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को रामचरितमानस के शबरी प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह बुजुर्ग मां शबरी की तरह भगवान राम के भव्य मंदिर में निधि समर्पण के लिए इंतजार कर रही थी।</p>

Buy Now on CodeCanyon