Surprise Me!

मॉल में चल रहा था यह अवैध कारोबार, पुलिस छापे में हुआ बड़ा खुलासा

2021-02-04 1 Dailymotion

मॉल में चल रहा था यह अवैध कारोबार, पुलिस छापे में हुआ बड़ा खुलासा<br />#Mall me chal raha tha #Avaidh karobar #Police ne kiya khulasa <br />सेक्टर-18 स्थित वेब मॉल में चल रहे 12 स्पा सेंटर में बुधवार देर शाम को पुलिस की टीम ने छापेमारी की है। 14 लड़कियो और 14 लड़को को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें एक स्पा सेंटर में वेश्यावृति किए जाने के सबूत मिलने और आपत्तिजनक सामान मिलने पर यहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्पा सेंटर में काम करने वाली चार युवतियों को पुनर्वास केंद्र में भेज दिया गया है। इस स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया है।कोतवाली सेक्टर-20 में ये जमावड़ा उन लोगो का है जिन्हे नोएडा पुलिस सेक्टर-18 स्थित वेब मॉल में चल रहे 12 स्पा सेंटर में छापा मारी के बाद हिरासत में लेकर आई है। डीसीपी राजेश एस ने बताया सेक्टर 18 स्थित वेब मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में प्रॉस्टिट्यूशन किए जाने की सूचना मिलने पर एक नकली कस्टमर को इन स्पा सेंटर पर भेजा गया। वेब मॉल में ग्राउंड से लेकर अन्य सभी फ्लोर पर अलग-अलग 12 स्पा सेंटर चल रहे हैं। सभी स्पा सेंटर पर नकली कस्टमर भेजे गए, उसमें से कुछ सेंटर में स्पा की आड़ में प्रॉसीक्यूशन चल रहा था। सभी लोगों को वहां से हिरासत लाकर पूछताछ कर रहे हैं। इसमें 14 लड़कियां हैं, जिन्हें विक्टिम मांगते हुए रिहैबिलिटेशन सेंटर के लिए भेजा जा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon