पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गुरुवार सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले के 3-4 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। यह घटना गढ़ मुक्तेश्वर के समीप हुई और इसमें किसी को चोट नहीं पहुंची। प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मौजूद थे। कांग्रेस नेता रामपुर के डिबडिबा गांव के रहनेवाले दिवंगत नवरीत सिंह के ‘अंतिम अरदास’ में हिस्सा लेने जा रहे थे। सिंह की मौत 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने के दौरान हो गई थी। इससे पहले लल्लू ने एक पोस्ट को रिट्वीट किया था जिसमें वीडियो में वह और गांधी एक कार बैठे और रामपुर जा रहे दिख रहे थे।