Surprise Me!

शहीदों के सम्मान में शताब्दी महोत्सव का हुआ आगाज

2021-02-04 9 Dailymotion

शहीदों के सम्मान में शताब्दी महोत्सव का हुआ आगाज<br />#Sahido ke samman me #Mahotsav ka aagaz <br />आजमगढ़। चैरी चैरा काण्ड के 100 वर्ष पूरे होने पर शहीदों के सम्मान में गुरुवार को चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुुभारंभ वंदे मातरम् थीम सांग से हुआ तो छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को शहीदों के बलिदान से अवगत कराया। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन संबोधित किया। प्रभातफेरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर डीएवी कालेज, काली चैरा, बड़ादेव मंदिर, कोतवाली होते हुए कुंवर सिंह उद्यान पार्क में पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद वन्दे मातरम् थीम सान्ग की प्रस्तुति श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा की गयी। सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत चैरी-चैरा थीम सान्ग पर प्रस्तुति, चैरी चैरा पर आधारित डाक टिकट का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया।

Buy Now on CodeCanyon