Surprise Me!

रविवार को भी स्कूल आएंगे ढाई लाख शिक्षक

2021-02-04 2 Dailymotion

रविवार को भी स्कूल आएंगे ढाई लाख शिक्षक<br />रविवार को स्कूलों में होगी पीटीएम<br />अभिभावकों ने लिया जाएगा सहमति पत्र<br />शिक्षकों ने किया रविवार स्कूल बुलाने का विरोध<br /><br />प्रदेश के ढाई लाख शिक्षकों को रविवार को भी स्कूल आना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने एक आदेश जारी कर इस रविवार को प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त निदेशक, सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर कहा है कि ८ फरवरी से कक्षा छह से आठवीं तक की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी इससे पूर्व ७ फरवरी यानी रविवार को सभी स्कूलों में पीटीएम आयोजित की जाए। निदेशक के इन आदेशों का शिक्षक विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि पीटीएम ही करवानी है तो शनिवार को भी करवाई जा सकती है। इसके लिए रविवार स्कूल खोले जाने की आवश्यकता नहीं है।<br />

Buy Now on CodeCanyon