Surprise Me!

2 अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार

2021-02-04 3 Dailymotion

<p>अयोध्या: जिले में थाना को0 अयोध्या के एन एच 28 सूर्या पैलेस के पास से 2अंतरराज्यीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार।ड्राईवर को नशीला पदार्थ देकर लग्जरी गाड़ी की किया था लूट,गिरफ्तार आर्यन झा नोएडा व संदीप गौड़ प्रतापगढ़ का निवासी बताया जा रहा है।एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, 6200 रुपये नगद,दो घड़ी, 5 मोबाइल, 20 गोली ड्रीम10 टेबलेट, तीन आधार कार्ड, दो अदद वाहन नंबर प्लेट बरामद। फैजाबाद के नाका निवासी अरुण गुप्ता की कार भी लूट की बात स्वीकारी,अयोध्या के रामप्रस्थ होटल में ठहरे दोनों लुटेरों ने एलएनटी का इंजीनियर बताकर बुक कराया था कार। पटना के एक होटल में बेहोशी की हालत में मिला था ड्राइवर।अयोध्या कोतवाली में दर्ज हुआ था मामला एस पी नगर विजय पाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।</p>

Buy Now on CodeCanyon