Surprise Me!

मंदिर का ताला तोड़ उड़ाए लाखों के आभूषण, भक्तों का फूटा गुस्सा

2021-02-05 25 Dailymotion

मंदिर का ताला तोड़ उड़ाए लाखों के आभूषण, भक्तों का फूटा गुस्सा<br />#Mandir ka tala tod #lakho ki chori #Bhakto ka foota gussa <br />आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में स्थित राम जानकी मंदिर का ताला तोड़ चोर पांच मुकुट, छत्र व सोने की नथिया सहित लाखों रूपये का सामान उड़ा दिये। घटना की जानकारी तक हुई जब अल सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे। चोरी की सूचना से बाजार के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस डाग स्क्वायड दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और जल्द ही घटना के खुलासे का दावा किया। वहीं मंदिर के प्रबंधक ने कहा कि नथिया बरामद हुई, जबकि चांदी के मुकुट पुलिस ने नया लाकर लगाया है।<br />

Buy Now on CodeCanyon