Surprise Me!

आप पार्टी के कैबिनेट मंत्री पहुंचे महोबा, केंद्र और राज्य सरकार पर कसा तंज

2021-02-05 11 Dailymotion

आदमी आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम महोबा पहुंचे । महोबा पहुंच मंत्री ने महोबा जिले की खरेला नगर पंचायत पहुंच कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से मंत्री का जोरदार स्वागत किया साथ ही पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को पंचायत चनाव सहित विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की नसीहत दी गई !<br />आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने महोबा पहुंचकर एक प्रेस वार्ता की है । मंत्री ने प्रेस वार्ता में योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में सरकारी विद्यालयों की हालत बेहद खराब है । जबकि प्रदेश की 90% छात्र सरकारी स्कूल की शिक्षा पर ही आश्रित हैं । सरकारी स्कूलों में ना तो पीने का स्वच्छ पानी और ना ही स्वच्छ टॉयलेट है । इतना ही नहीं केबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि योगी राज में प्रदेश के अंदर कोई भी सुरक्षित नहीं है । बीजेपी के कार्यकर्ता ही जब पुलिस के साथ मारपीट कर दें तो प्रदेश में आमजन की सुरक्षा कैसे होगी । वही कैबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने विपक्ष का बिना मत लिए ही 3 किसान विरोधी कानून पारित कर दिए । मोदी सरकार देश के कुछ पूजी पतियों को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रही है क्योंकि मोदी सरकार उन्हीं के दम पर चुनाव लड़ कर केंद्र में शासन कर रही है ।

Buy Now on CodeCanyon