Surprise Me!

एमपी के पूर्व मुख्य मंत्री के चचेरे भाई और भाभी मामले को लेकर मचा हड़कंप

2021-02-05 9 Dailymotion

एमपी के पूर्व मुख्य मंत्री के चचेरे भाई और भाभी मामले को लेकर मचा हड़कंप<br />#Ex cm of up #bhai ke sath hua #Yah hadsa #macha hadkamp <br />ग्रेटर नोएडा के अल्फा टू सेक्टर के आई 24 मकान में घर में रहने वाले सीनियर सिटीजन दंपति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मध्य प्रदेश के के पूर्व मुख्य मंत्री के चचेरे भाई होने से और इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट को बुलाया गया है जो मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला की हत्या गला घोट कर की गई है, और इस हत्या में किसी जानकार का हाथ है, क्योंकि घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं हुई है । यह तस्वीरें हैं 70 वर्षीय कारोबारी नगेंद्र नाथ की और 65 वर्षीय उनकी पत्नी सुमन नाथ की। सुमन भारती योग संस्थान मैं योगा ट्रेनर है और लंबे समय से लोगों को योग की निशुल्क शिक्षा देती रही हैं।

Buy Now on CodeCanyon