Surprise Me!

लखीमपुर खीरी: हत्या की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया गया, 2 हत्याभियुक्त गिरफ्तार

2021-02-05 2 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी:-दिनांक 02.02.21/03.02.21 की रात्रि में थाना ईसानगर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मिश्रनपुरवा रामलोक निवासी मुनेजर पुत्र सम्बारी की रात में अपने छप्पर में सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चेहरे पर वार करके हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना ईसानगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा गया। मृतक मुनेजर के भाई जगमोहन की लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।विवेचना से यह प्रकाश में आया कि नामजद अभियुक्त निजामुद्दीन के द्वारा दिनांक 02/03.02.21 की रात्रि में मृतक मुनेजर के घर आकर बांका मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण निजामुद्दीन व मृतक की पत्नी के बीच अवैध संबंध का होना प्रकाश में आया है। घटना की रात्रि में मृतक की पत्नी द्वारा टटिया को हटाकर अभियुक्त निजामुद्दीन को अन्दर बुलाया गया था, जिसके उपरान्त अभियुक्त निजामुद्दीन द्वारा बाका मारकर मुनेजर की हत्या कर दी।</p>

Buy Now on CodeCanyon