Surprise Me!

जुए के अड्डे पर छापेमारी, तीन गिरफ्तार

2021-02-06 6 Dailymotion

<p>शामली के कैराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी की। मौके से तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर 3240 की नकदी व ताश की गड्डी बरामद की गई। शुक्रवार देर रात कोतवाली पुलिस को नगर के कांधला बस स्टैंड के निकट स्थित कब्रिस्तान में जुआ खेलने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने तत्काल जुआरियों के अड्डे पर छापेमारी की। जहां से तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 3240 रूपये की नकदी, ताश की गड्डी, दो अधजली मोमबत्ती व माचिस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आजम पुत्र इंतजार, वाजिद पुत्र शकील व आमिर पुत्र इकराम निवासीगण मोहल्ला आलकलां बताए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उनका चालान कर दिया गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon