Surprise Me!

जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया गया कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण

2021-02-06 9 Dailymotion

जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया गया कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण<br />#Jila aspatal me #Corona vaccination #Tikakaran<br />मथुरा। देशभर में विभिन्न चरणों मे चल रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण (Corona Vaccine Vaccination) लगातार जारी है। कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन (Vaccine Dry Run) का ट्रायल किया गया। वृन्दावन सौ-शैय्या अस्पताल के सीएमएस ने कोरोना का टिका लगवाकर मुहीम की शुरुआत की। वही अस्पताल स्टॉफ को बारी-बारी से टीका लगा कर वैक्सीन का ड्राई रन (Vaccine Dry Run) किया। धर्म नगरी वृंदावन के वृन्दावन सौ-शैय्या चिकित्सालय में पहला टीकाकरण आयोजित हुआ। जहां वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए 125 स्वास्थ्य कर्मियों को चयनित किया गया। जिसमें प्रथम टीका अस्पताल के सी.एम.एस डॉक्टर एसके जैन को लगाया गया।

Buy Now on CodeCanyon