सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इसका ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि IDBI बैंक के अलावा अगले वित्त वर्ष में 2 और सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जाएगा. हालांकि उन्होंने बैंकों का नाम नहीं बताया है. किन दो बैंकों का निजीकरण होगा, यह अभी साफ नहीं है.<br /><br />The government on Monday announced that two public sector banks and one general insurance company will be privatised and LIC will be listed on the bourses in the financial year 2021-22 as part of the consolidation in the banking and insurance sectors.<br /><br />#Budget2021 #NirmalaSitharaman #GovernmentBank