दस दिन का राशन लेकर किसान गाजीपुर बार्डर पर कूंच की तैयारी में<br />#10 din ka rasan lekar #Kisano ka #Gazipur border par kuch <br />मेरठ। शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद अब किसानों ने गाजीपुर कूंच की तैयारी शुरू कर दी है। आज किसानों के जत्थे गाजीपुर के लिए रवाना होंगे।बता दें कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे कृषि आंदोलन को लेकर गत शनिवार को जिला मुख्यालय पर भाकियू पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपे थे। इसके बाद अब भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दिल्ली-गाजीपुर बार्डर के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले वह कई दिनों तक चक्का जाम की तैयारी में जुटे थे। हालांकि,बाद में चक्का जाम निरस्त कर दिया गया था और केवल ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा गया था। भाकियू ने सहयोगी किसान संगठनों को साथ लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।