बाइक और डीसीएम की आमने-सामने जोरदार टक्कर<br />#Bike aur DCm me #Amne samne #Jordar takker <br />मथुरा विगत कुछ वर्षों से जहां पर गाड़ियों का क्रेज आम जन मानस में बढ़ा है। वही गाड़ियों से होने वाले एक्सीडेंट की घटनाओं में भी इज़ाफा देखने को मिल रहा है। थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित गांव पलसो का है जहां पर एक नव युवक की सड़क हादसे में जान चली गयी। इस एक्सीडेंट में घर के चिराग का दीया बुझ गया। बता दें कि गोवर्धन बरसाना रोड पर स्थित पलसो गांव के नजदीक एक भयंकर एक्सीडेंट देखने को मिला जिसमें की एक मोटर साइकिल सवार और ट्रक चालक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मोटर साइकिल सवार की मौक़े पर ही मौत हो गई।