Surprise Me!

जानें-फर्रुखाबाद के रामनगरिया मेले का इतिहास

2021-02-07 4 Dailymotion

जानें-फर्रुखाबाद के रामनगरिया मेले का इतिहास<br />#Farrukhabad #Ramnagariamela #FarrukhabadRamnagariamela2021 #Ramnagariamela2021 #panchalghat #kalpwas #history #Ndtiwari #Maghmela<br />फर्रुखाबाद. 28 जनवरी से मिनी कुंभ की तर्ज पर फर्रुखाबाद के पांचालघाट के तट पर एक महीने के लिए मेला रामनगरिया लगा हुआ है। चहुंओर धर्म-अध्यात्म की छटा बिखरने लगी है। पांडालों में हवन-पूजन किया जा रहा है। करीब तीन किलोमीटर एरिया में कहीं पर श्रीराम कथा तो कहीं पर श्रीमद् भागवत सुनाई पड़ रही है। यहां की अदभुत छटा हर किसी को आनंदित कर रही है। एक महीने तक चलने वाले मेले में कल्पवासी और साधु-संत गंगा मइया की धुन में रमते जा रहे हैं। यहां बच्चों के लिए भी झूले तैयार हैं। अलग-अलग तरह की दुकानें भी सजी हैं। खासकर भुने आलू के लोग दीवाने हो रहे हैं। मेले में करीब 50 से अधिक दुकानें भुने आलू की हैं, जहां शौकीन मक्खन चटनी और मशाले के साथ आलू का आनंद लेते नजर आते हैं।

Buy Now on CodeCanyon