जान जोखिम में डालकर सफर कराने वालों पर पुलिस ने लिया एक्शन<br />#jaan jokhim me dalkar #Safar karnewao pr police ki karwai <br />अमेठी। उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह के दौरान एक छात्रा का प्राइवेट बस पर लटक कर जाते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में प्रकाशित खबरों से हुई किरकिरी के बाद खाकी फ्रंट फुट पर आ गई है। शनिवार को अमेठी सीओ के नेतृत्व में डग्गामार ओवरलोड वाहनों को ना सिर्फ पुलिस ने रुकवाया बल्कि उनमें भूसे की तरह भरे यात्री एवं छात्र-छात्राओं को बस से उतार कर उसे पुलिस ने सीज किया। सीओ ने मीडिया से ये भी कहा कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही पुलिस द्वारा जारी रहेगी।<br />