Surprise Me!

मलकपुर में जमीयत यूथ क्लब ने चलाया स्वच्छता अभियान

2021-02-07 5 Dailymotion

<p>शामली कें कांधला खंड विकास क्षेत्र के गांव मलकपुर में जमीयत यूथ क्लब के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्काउट गाइड्स के द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जमीयत यूथ क्लब के द्वारा रविवार को क्षेत्र के गांव मलकपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्काउट गाइड्स के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली के समाजसेवी खुर्शीद जंग के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्काउट गाइड्स के मास्टर ट्रेनर मौलाना इरफान कासमी ने बताया कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जनरल सैक्रेटरी हजरत मौलाना सैय्यद महमूद मदनी ने पूरे देश के हर राज्य के जनपदों के जिला सदर को यह आदेश दिया है कि वह अपने जनपद के सबसे पिछड़े गांव को गोद लेकर गांव की साफ-सफाई, हरियाली, अपने स्तर से गांव का विकास सहित गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के साथ हीं गोद लिए गए गांव को हर मैदान में अव्वल नंबर पर लाना है। जिससे गांव का नाम रोशन हो सके। इस दौरान मौलाना तासीम, कारी मुबारिक, कुर्बान, एहसान, जुनैद, दानिश, सरवर सहित आदि मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon