Surprise Me!

PM Modi: राज्यसभा से पीएम मोदी की सलाह, आंदोलनजीवी और परजीवियों से बचे किसान

2021-02-08 19 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यसभा से किसानों को सरल सब्दों में समझाने की कोशिश की है. बता दें उनका कहना है कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पंजाब के साथ क्या हुआ. इसे विभाजन के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. यह 1984 के दंगों के दौरान सबसे ज्यादा रोया था. वे सबसे दर्दनाक घटनाओं के शिकार हुए. भारत को सिखों के योगदान पर बहुत गर्व है. यह एक ऐसा समुदाय है जिसने राष्ट्र के लिए बहुत कुछ किया है. गुरु साहिबों के वचन और आशीर्वाद अनमोल हैं. एमएसपी था. एमएसपी है. भविष्य में भी एमएसपी बना रहेगा. गरीबों के लिए किफायती राशन जारी रहेगा. मंडियों का आधुनिकीकरण किया जाएगा. <br />#PMModi #RajyaSabha #BJP #Farmersprotest 

Buy Now on CodeCanyon