Surprise Me!

एटीएम बूथ में चोरी का प्रयास पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी वारदात

2021-02-09 24 Dailymotion

<p>शाजापुर। शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड पर सोमवार रात चोरी की बड़ी वारदात पुलिस की सक्रियता से टल गई। दरअसल गांधी हॉल के पास स्थित एसबीआई बैंक की एटीएम बूथ पर एक बदमाश ने चोरी का प्रयास किया था। किंतु पुलिस की सक्रियता कारण वारदात नहीं हो सकी। पुलिस ने एटीएम बूथ से एक काला बैग बरामद किया है। जिसमें पेचकस- प्लायर सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। इससे माना जा रहा है कि बदमाश एटीएम बूथ तोड़कर नकदी चोरी की नीयत से मौके पर पहुंचा था। किंतु अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया।कोतवाली थाना टीआई उदय सिंह अलावा ने बताया कि सोमवार रात करीब 1:00 बजे एबी रोड गांधी हॉल के पास स्थित एटीएम बूथ पर किसी बदमाश की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल रात्रि गश्ती टीम मौके पर पहुंची किंतु इसके पहले बदमाश भाग निकला। एटीएम बूथ के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon