Surprise Me!

चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना में चंदौली के पंकज पांडे हुए लापता, घर में मचा कोहराम

2021-02-09 46 Dailymotion

चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना में चंदौली के पंकज पांडे हुए लापता, घर में मचा कोहराम<br />#Chamoli me hua ghatna #Chandauli ka #Yuvak lapata <br />खबर चंदौली से है उत्तराखंड के चमोली में ऋषि गंगा बांध के पानी से मचे जल प्रलय में चंदौली के केरायगावँ गांव का युवक पंकज पांडेय भी लापता हो गया है । मामले की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक पंकज पांडे की खोज में उनके भाई राहुल पांडेय उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए । गांव वाले परिजनों को ढांढस बनाने में लगे हुए हैं । शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगावँ गांव निवासी 26 वर्षीय पंकज पांडेय चमोली जिले में एनटीपीसी के तपोवन पावर प्लांट में सुपरवाइजर के पद पर काम करते थे । पिछले कुछ सालों से वहां काम कर रहे थे ।

Buy Now on CodeCanyon