Surprise Me!

चौकी इंचार्ज के अचानक स्थानांतरण हो जाने से ग्रामीणों में भारी रोष

2021-02-09 1 Dailymotion

चौकी इंचार्ज के अचानक स्थानांतरण हो जाने से ग्रामीणों में भारी रोष<br />#chauki incharge ke #Transfer se #Logo me gussa <br />हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव स्थित चौकी प्रभारी का कल स्थानांतरण होने की खबर ग्रामीणों को होते ही सैकड़ों ग्रामीण भावुक हो कर आज हमीरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बेरी चौकी इंचार्ज विवेक कुमार त्रिपाठी का स्थानांतरण रुकवाए जाने की सैकड़ों ग्रामीणों ने मांग की। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा कल रात्रि दस उपनिरीक्षकों के ताबदले किए हैं। जिसमें बेरी चौकी इंचार्ज विवेक कुमार त्रिपाठी एक वर्ष से अधिक से तैनात थे कल रात्रि जिसमें बेरी चौकी इंचार्ज विवेक कुमार त्रिपाठी का स्थानांतरण मौदहा थाना क्षेत्र के इंचौली चौकी पर हो गया जिस पर आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मुख्यालय पर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास गाड़ी रोककर ज्ञापन देते हुए बताया कि बेरी चौंकी प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी जून 2019 में बेरी चौकी का कार्यभार संभालने के बाद क्राइम की घटनाओं सहित दूसरे अपराधों पर भी अंकुश लगा तथा उनका कार्यकाल में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना नही घटी इस मौके पर सुरेश पाल , जीतेन्द्र साहू, नीरज सिंह, पवन शिवहरे, सर्वैश शिवहरे, लखन गुप्ता, सतीश सविता आदि मौजूद रहे।

Buy Now on CodeCanyon