Surprise Me!

फ़ूड फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार

2021-02-09 2 Dailymotion

फ़ूड फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार<br />#Food factory ki aad me #Chal raha tha #Avaidh karobar <br />मथुरा मुम्बई की निर्माणशाला के नाम पर मथुरा में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। ड्रग्स विभाग की टीम ने वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में चौमुंहा स्थित एक निजी विश्व विद्यालय के समीप छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से भारी मात्रा में नकली दवाओं के अलावा टीम को दवा बनाने में प्रयुक्त होने वाली 3 मशीनें भी मिली हैं। फिलहाल ड्रग्स विभाग की टीम नकली दवाओं के कारोबार से जुड़े अन्य माफियाओं के पता लगाने में जुट गई है।

Buy Now on CodeCanyon