गोवर्धन में गिरिराज शिला बेचने के विज्ञापन को लेकर साधु संतों में आक्रोश<br />#Giriraj sila ko #Bechne ko lekar #Santo me aacrosh <br />मथुरा द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी उंगली पर धारण किया था उस गिरिराज पर्वत के प्रति देश ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी भक्तों की आस्था भी जुड़ी है लेकिन देश की एक जानी-मानी ई-शॉपिंग कंपनी की वेबसाइट पर गिरिराज पर्वत की शिला को चेन्नई की एक कंपनी द्वारा 5,175 रुपए में बेचने के मामले के बाद साधु-संतों और ब्रजवासियों का आक्रोश पनप गया है। आस्था पर कुठाराघात करने वाली इस कंपनी के खिलाफ अब पुलिस ने भी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।