Surprise Me!

किसान की बिटिया ड्रैगन अकैडमी के माध्यम से दे रही नि:शुल्क मार्शल आर्ट प्रशिक्षण

2021-02-09 8 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में युवतियों को आत्मरक्षा करने के गुण सिखाने के उददेश्य से हमीरपुर की एक बेटी ने कमर कस ली है और लगभग एक सैकडा बालिकाओं और किशोरियों को आत्मरक्षा करने के तरीके सहित मार्शल आर्ट्स का निशुल्क प्रशिक्षण ड्रैगन अकैडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के सहयोग से दे रही है राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदौखी के किसान जितेंद्र श्रीवास्तव की पुत्री स्तुति श्रीवास्तव द्वारा आत्मरक्षा के गुण सिखाये, ड्रैगन अकादमी के महासचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व उनकी टीम ने प्रशिक्षण में 105 बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए तथा उन्हें अपनी रक्षा किस प्रकार से करनी है यह भी बताया | स्तुति श्रीवास्तव जगत तारन गर्ल्स पीजी कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा है तथा वे एन. एन. एस की की एक सक्रिय स्वयंसेविका हैं जो कोरोना काल से ही गरीब बच्चों को घर पर ही शिक्षा दे रही है।

Buy Now on CodeCanyon