Surprise Me!

पोता ही निकला वृद्ध महिला का कातिल, यह है पूरा मामला

2021-02-09 6 Dailymotion

पोता ही निकला वृद्ध महिला का कातिल, यह है पूरा मामला<br />#Pota hi nikla #Mahila ka #katil<br />यूपी के हमीरपुर जिले में आज पुलिस ने 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए सब को हैरान कर दिया,इस वृद्धा महिला की हत्या उसी के नाती ने महज इस लिए की थी क्योंकि वो वृद्धा महिला अक्सर अपने नाती के साथ गाली गलौज करती थी ,इसी बात से नाराज होकर नाती ने नशे में धुत होकर हासिये से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया ! मामला हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के खैरी गांव का है जहां 4 फरवरी 2021 को एक 80 वर्षीय वृद्व महिला का शव उसके घर से क्षत विशिप्त अवस्था मे मिला था,जिसकी धारदार हथियार से कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया गया था,इस मामले की जांच जब पुलिस ने शुरू की तो व्रद्ध महिला का सौतेला नाती ही हत्यारा निकला।

Buy Now on CodeCanyon