उत्तराखंड में हुए हादसे में मिर्जापुर के जय किशन का नहीं कोई पता<br />#Uttrakhand tabahi me #Mirzapur ke #Yuvak ka #Koi pata nahi <br />उत्तराखण्ड में ग्लेसियर फटने से हुए हादसे में उत्तराखण्ड के चमोली में पावर प्रोजेक्ट में काम करने वाले मिर्ज़ापुर के रहने वाले जय किशन फसे है।मड़िहान तहसील के कोटवा पांडेय ग़ांव के रहने वाले यह जय कृष्ण दो महीने 8 नवंबर 2020 को 15 साथियों के साथ घर से पावर प्रोजेक्ट में ठेकेदार के बुलाने पर मजदूरी का काम करने के लिए चमोली गये थे।परिजनों के मुताबिक जब हादसा हुआ उस समय वह एनटीपीसी के पावर प्लांट के टर्नल में ही वह वेल्डर का काम कर रहे थे।तभी वह हादसे की चपेट में आ गये।घर पर इसकी सूचना वहां पर साथ काम करने वाले भांजे चंद्रमणी ने दिया।तभी से परिजन परेसान है।उन्हें कोई भी जानकारी जय किशन बारे में नही मिल पा रही है।घर पर पत्नी और परिजनो का कहना है कि हादसे के बाद से ही जय किशन पता नही चल पाया है।पति के लापता होने से परेसान पत्नी ने सरकार से मदत की गुहार लगायी है।इस पावर प्रोजेक्ट में काम कर चुके जय किशन के भाई का कहना है कि टर्नल बेहद गहरा है।उसमें भी छोटे छोटे टर्नल है।वही जिलाधिकारी ने चमोली डीएम और राहत आयुक्त को पत्र लिख कर तलास करने का अनुरोध किया है।