Surprise Me!

ताई ने इस वजह से मासूम बच्चे की ली जान

2021-02-09 33 Dailymotion

ताई ने इस वजह से मासूम बच्चे की ली जान<br />#Taai ne li #Masoom ki jaan #Yah hai mamla <br />फर्रुखाबाद में रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है सगी ताई ने मासूम बच्चे को मौत के घाट इस लिए उतार दिया की मासूम अक्सर बिस्तर पर शौच कर दिया करता था। फर्रुखाबाद पुलिस ने मासूम भतीजे की हत्या करने वाली ताई व उसके पिता को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया है। ताजा मामला कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला न्यू फौजी कॉलोनी का है पुलिस ने शैलेंद्र की पत्नी श्रीमती नीरज एवं उसके पिता राम बहादुर को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि श्रीमती नीरज के घर जनपद एटा थाना नयागांव के ग्राम कल्लू टीलपुर निवासी बृजेश सिंह का 5 वर्षीय पुत्र यश प्रताप रहता था। यस अक्सर बिस्तर पर शौच कर दिया करता था।

Buy Now on CodeCanyon