<br />ऑल इंडिया मेरिट में जयपुर के पांच स्टूडेंट्स<br />जयपुर के तिकेंद्र रहे आठवें स्थान पर<br />17.09 फीसदी रहा सीए इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम<br />भारतीय सीए संस्थान दिल्ली की ओर से आयोजित की गई सीए इंटरमीडिएट परीक्षा की ऑल इंडिया मेरिट में जयपुर सीए संस्थान के विद्यार्थियों ने भी जगह बनाई है। सोमवार को सीए इंटरमीडिएट ओल्ड और न्यू कोर्स के साथ ही फाउंडेशन परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम जारी किया। सीए इंटरमीडिएट न्यू कोर्स की परीक्षा में जयपुर के तिकेंद्र कुमार सिंघल ऑल इंडिया मेरिट में आठवें स्थान पर रहे। अपनी सफलता का श्रेय टीचर्स और अभिभावकों को देते हुए उन्होंने कहा कि अब उनका फोकस आगे पढ़ाई करते हुए अच्छी जॉब हासिल करना होगा।