Surprise Me!

शासकीय सेवक अपनी प्रोफाइल अपडेट कराएं

2021-02-09 23 Dailymotion

<p>शाजापुर। आगामी दो वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक अपनी प्रोफाइल अपडेट कराए, ताकि समय पर पेंशन प्रकरण का निराकरण हो सके। यह अनुरोध जिला पेंशन अधिकारी श्री आर.बी. धाकड़ ने अगले दो वर्ष में सेवा सेवानिवृत्त होने वाले सभी शासकीय सेवकों से किया है। श्री धाकड़ ने अनुरोध किया है कि शासकीय सेवक सर्वप्रथम सेवा अभिलेख को अद्यतन करे। यदि वेतन निर्धारण पारित नही है तो पारित कराये। अपनी प्रोफाईल जैसे परिवार का विवरण, नामिनेशन इत्यादि को अपडेट कराये। आनलाईन डाटा एवं सेवा अभिलेख में जन्म दिनांक या नियुक्ति दिनांक में भिन्नता होने पर त्रुटि सुधार करायें। यदि किसी प्रकार की वसूली की जाना हो तो किश्तों का निर्धारण इस प्रकार किया जाये कि सेवानिवृत्ति के पूर्व शत प्रतिशत वसूली हो जाये।</p>

Buy Now on CodeCanyon