Surprise Me!

जुआ खेलते चार को पकड़ा, पुलिस से बचने के लिए भागने पर एक के पैर में लगी चोट

2021-02-10 50 Dailymotion

<p>शाजापुर पुलिस ने मंगलवार को सुनेरा में निर्माणाधीन परिसर में जुआ खेल रहे चार लोगों को पकड़ा है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर थाने से ही जमानत दे दी गई। पुलिस को आता देखकर एक जुआरी भागा। इस दाैरान सीढ़ी से गिरने से उसके पैर में मामूली चोट भी आ गई। सुनेरा थाना प्रभारी साैरभ शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम के समय भ्रमण के दाैरान शासकीय स्कूल के सामने एक परिसर में कुछ लोगों के जुआ खेलने की जानकारी मिली थी। जिस पर टीम के साथ माैके पर दबिश देकर रईश पुत्र हाजी अब्दूल खलीक निवासी सुनेरा, इकरार पुत्र मुख्तयार खां, रईस पुत्र कदीर खां और अनिश पुत्र रफीक खां सभी निवासी सुनेरा को पकड़ा। इनके कब्जे से कुल एक हजार एक साै पचास रुपये और ताश पत्ते जब्त हुए हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon