युवक को इस तरह पीटना ग्रामीणों का पड़ा महंगा<br />#yuvak ko #Is trah pitna #Gramino ko pada #Bhari <br />दरअसल ख़बर यू पी के बलिया जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदु मार्केट के गली के पीछे आर्य समाज रोड की घटना है जंहा एक व्यक्ति को भीड़ तंत्र द्वारा पीटते हुए का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें युवक को घसीटते हुए पीटा जा रहा था वायरल वीडियो में युवक को पीटते हुए लोगों की पहचान कर पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है बाकी लोगों की पहचान कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।