दोहरे कांड का पुलिस ने किया खुलासा<br />#Dohrekand ka #Police ne kiya khulasa #Hamirpur news<br />हमीरपुर पिछले तीन माह पूर्व राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के फरार 25 हजार के इनामी मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को एसटीएफ प्रयागराज ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया। राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में पूर्व प्रधान पृथ्वीराज सिंह यादव व उनके पुत्र जितेंद्र सिंह की पिछले बीते 3 नवम्बर 20 को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जबकि पूर्व प्रधान के छोटे पुत्र धीरेन्द्र गोली लगने से घायल हुए थे। धीरेन्द्र ने गांव के रामसेवक उनकी पत्नी लुड्डन पुत्र संजय ,कपिल , संजय की पत्नी पूजा , बल्लय गांव निवासी प्रदीप, सूरज व एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।