Surprise Me!

कुम्भ तैयारियों जल्द होंगी पूर्ण, जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

2021-02-10 5 Dailymotion

कुम्भ तैयारियों जल्द होंगी पूर्ण, जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद<br />#kumbh ki taiyari #jaldi hogi puri #jila prasasan mustaid <br />मथुरा वृंदावन में आयोजित होने वाले कुंभ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कुंभ को देखते हुए सभी तैयारियां जल्द ही पूर्ण कर ली जाएंगी। कुंभ में साधु-संतों का आना शुरू हो गया है और सभी संतो को जिला प्रशासन के द्वारा भूमि आवंटित कराई जा रही है। साधु-संत आकर कुंभ में भाग ले सकें। कुंभ मेले को देखते हुए सभी तैयारियां जोरों से चल रही है जल्द ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। जैसे-जैसे वृंदावन में लगने वाले कुंभ की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे जिला प्रशासन भी कुंभ मेले की तैयारियों में तेजी से लगा हुआ है। यमुना किनारे कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और मेले में आने वाले सभी साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन का कार्य भी जिला प्रशासन के द्वारा साथ ही साथ किया जा रहा है। कुंभ मेले में भाग लेने के लिए साधु-संतों का आना शुरू हो गया है।

Buy Now on CodeCanyon