पूर्व सभासद को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली<br />#purv sabhasad ko #bike sawaro ne #mari goli <br />शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दिन दहाड़े शॉपिंग कर लौट रही एक महिला को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में महिला को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया,लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। <br />जानकारी के मुताबिक वृंदावन निवासी पूर्व सभासद मीरा ठाकुर बुधवार की दोपहर खरीददारी करने के लिए मथुरा गई थी। बताया गया है कि मथुरा शहर कोतवाली के डैम्पियर नगर स्थित सलेक्शन शोरूम से खरीददारी करके जैसे बाहर निकली और गाड़ी में बैठने वालीं थीं तभी बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी। गोल