Surprise Me!

ग्राम कांजा में हुई करणी सेना की बैठक, आगामी गतिविधियों को लेकर बनाई योजना

2021-02-11 14 Dailymotion

<p>शाजापुर। शहर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित ग्राम काजा में बुधवार को करणी सेना की बैठक रखी गई। जिसमें करणी सेना पदाधिकारी महेंद्र सिंह ने विचार रखे और मौजूद करणी सैनिकों को करणी सेना के द्वारा आगामी समय में की जाने वाली गतिविधियों उद्देश्य आदि की जानकारी दी उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को करणी सेना से जुड़ना चाहिए हम अपने हक अधिकार के लिए लड़ते हैं और किसी भी स्थिति में उन्हें पाकर रहते हैं उन्होंने कहा कि समाज एकजुट और संगठित होना चाहिए इससे हमारे अधिकारों का संरक्षण होगा और हम अपने समाज के लोगों का हित कर सकेंगे उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि समाज के उत्थान के लिए कार्य करें और सदैव शब्द मार्ग पर चलें।</p>

Buy Now on CodeCanyon