Surprise Me!

किसान पंजीयन में आ रही कठिनाई का निराकरण

2021-02-11 41 Dailymotion

<p>शाजापुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन में आ रही कठिनाईयों का निराकरण किया है। जिला आपूर्ति अधिकारी एचआर सुमन ने बताया मंदिर, ट्रस्ट की भूमि, राजस्व से प्राप्त पट्टाधारी किसान, कृषक की असामयिक मृत्यु होने पर भूमि का नामांतरण नहीं होने की स्थिति में पंजीयन की सुविधा नहीं मिलने की कठिनाई का निराकरण करते हुए विभाग ने कहा है कि ऐसे प्रकरणों के निराकरण डीएसओ लॉगिन से होगा। डीएसओ लॉगिन से किसानों के पंजीयन, रकबे एवं फसल का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व या तहसीलदार द्वारा करना होगा। इसी तरह विगत वर्ष के पंजीकृत किसानों के डाटाबेस में दर्ज आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर संशोधन की सुविधा के संबंध में अवगत कराया कि डाटाबेस में संशोधन की सुविधा नहीं है। ऐस कृषकों को पुन: नवीन पंजीयन कराना होगा। कृषक की भूमि एक जिले से अधिक जिलों में होने पर दूसरे जिले का पंजीयन नहीं होने की कठिनाई का निराकरण करते हुए बताया गया कि संबंधित जिले में कृषक का पृथक-पृथक पंजीयन कराना होगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon