Surprise Me!

छह बच्चों के पिता ने पत्नी की दिया तीन तलाक, की दूसरी शादी

2021-02-12 17 Dailymotion

तीन तलाक को लेकर यूपी सरकार ने चाहे जितने नियम कानून बनाये हो पर बाँदा जनपद में कभी कानून फेल साबित होता दिखाई दे रहा है । ऐसा ही एक मामला आज जनपद में प्रकाश में आया है जहाँ 6 बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया, तलाक के बाद पत्नी को बेघर करते हुए दूसरा निकाह कर लिया, पति की मार और प्रताड़ना से महिला मानसिक रूप से हुई विक्षिप्त हो गयी है । न्याय के लिए दर-२ ठोकर खाने के बाद आज पीड़ित महिला ने पुलिस अधीछक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है । जनपद के ऐसे मामलो से महिला सुरछा के सारे दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं । <br />मामला बाँदा जनपद के बिसण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्रही गाँव का है जहाँ की निवासी महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया, महिला के 3 लड़के और 3 लड़कियाँ है । पिछले महीने की 25 तारीख को महिला को उसके पति ने तलाक देकर घर पहुँचाया था । इसके बाद पीड़ित महिला अपने बूढ़े पिता और भाई के साथ न्याय के लिए दर-२ की ठोकर खाती रही और आज महिला अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीछक कार्यालय पहुँची जहाँ उसने न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित महिला का कहना है की उसके पति ने उसको तीन तलाक देकर छोड़ दिया है और दूसरी शादी कर ली है, मेरे 6 बच्चे हैं, अब मैं उनका भरण-पोषण कैसे करुँगी, हमारा जीवन बर्बाद होने से बचाया जाये । पीड़ित महिला के पिता और भाई का कहना है की लगभग एक वर्ष से लड़की का पति उसको मारता-पीटता था और 25 जनवरी को लड़की का पति, देवर और माँ उनकी लड़की को मारपीट कर घर लेकर आये और दरवाजे में तीन बार तलाक बोलकर लड़की को छोड़कर चले गए, इसके बाद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली । परिजनों का कहना है की महिला से मारपीट की वजह से उसकी मानसिक हालत विक्षिप्त हो गयी है । इस मामले पर अपर पुलिस अधीछक महेंद्र प्रताप का कहना है की महिला की तहरीर के आधार पर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है, दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Buy Now on CodeCanyon