रामनगरिया मेले में कल्प वासियों ने खोली सुरक्षा व्यवस्था की पोल<br />#Ram nagariya mele me #Kalpwasiyo ne #prasasan ki kholi pol<br />फर्रुखाबाद : पंचलाघाट गंगातट पर लगे मेला रामनगरिया क्षेत्र में कल्प वासियों की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल | सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाई गई पुलिस चौकियों में दरोगा व सिपाहियों की नहीं की गई तैनाती साथ ही आज एक पुलिस चौकी में मृत मिली गाय। फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचालघाट गंगातट पर लगे मेला रामनगरिया मिनी कुंभ में प्रशासन की तरफ से कल्पवासियों की सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसकी आज बानगी कुछ इस तरह देखने को मिली जहाँ कई पुलिस चौकीयों में अभी तक दरोगा व सिपाहियों तैनाती नहीं की गयी है वहीँ एक पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों की जगह गौवंश मृत मिला |