महिला पहलवान परमजीत सिंह ने दिखाया अपना दम<br />#Mahila pahlwan #Paramjeet ne #Dikhaya apna Dum<br />बलिया जनपद के मनियर ब्लॉक के पनिचा में खेलों में भी भारत ने हमेशा इतिहास कायम किया है। वहीं कुश्ती की बात करें तो बलिया के पनिचा गांव में महिला पहलवान की बल्ले बल्ले रही और उसने साबित किया अपना दम-ख़म।आपको बता दें कि पंजाब से बलिया पहुँची परमजीत सिंह महिला पहलवान ने जब चैलेंज किया कि कोई हरा नही सकता। ऐसे में एक मध्यप्रदेश के पुरुष पहलवान हिम्मत के साथ अखाड़ा में उतर आए, लेकिन मामला बराबरी ही रुक गया। आइये देखते हैं, !