Surprise Me!

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने लाडो अभियान अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम के लिए दल गठित किया गया

2021-02-12 16 Dailymotion

<p> शाजापुर: कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने लाडो अभियान अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम के लिए जिला, विकासखण्ड, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर दल गठित किया है।       उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी 2021 बसंत पंचमी एवं 14 मई 2021 "अक्षय तृतीया" मुहूर्तो के अवसर पर सामूहिक विवाह संपन्न् होते हैं, जिसमें बाल विवाह होने की प्रबल संभावना होती है। इन अवसरों पर विशेष रूप से विवाह पर निगरानी रखते हुए पूरे वर्ष अभियान अंतर्गत बाह विवाह रोकथाम के लिए कार्यवाही की जायेगी।     </p>

Buy Now on CodeCanyon