Surprise Me!

वन विभाग की टीम ने अवैध जलाव लकड़ियों से भरा ट्रक किया जप्त, प्रकरण दर्ज कर की जा रही कार्रवाई

2021-02-13 15 Dailymotion

<p>शाजापुर। जिले के वन परीक्षेत्र सुजालपुर के ग्रामीण इलाकों में अवैध लकड़ी परिवहन जोरों पर हो रहा है शुक्रवार को सुजालपुर आष्टा मार्ग पर स्थित ग्राम पत्थर की अमलाई में अवैध लकड़ी से भरा ट्रक वन विभाग की टीम ने पकड़ा मामले में वाहन में सवार बबलू नाम के व्यक्ति से लकड़ियों के संबंध में दस्तावेज आदि मांगे गए जो भी नहीं दिखा पाया इस पर उसे अभिरक्षा में लेकर प्रकरण दर्ज किया गया जानकारी में सामने आया है कि यह लकड़ी इंदौर की ओर ले जाई जा रही ले जाई जा रही थी कार्रवाई में केएल भिलाला हरीश सक्सेना देवेंद्र भगोरिया राजेश जबरिया और प्रदीप विश्वकर्मा की भूमिका सराहनीय बताई जा रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon