चाचा ने दोस्त के साथ मिलकर ली भतीजी की जान<br />#Chacha ne li #Bhatiji ki jaan #yah hai mamla <br />आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज ममाला प्रकाश में आया है। यहां चाचा ने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया नाकाम होने पर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने गांव की सिवान में स्थित कूएं में शव को फेंक दिया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शुक्रवार की पूर्वांह्न अर्ध नग्न हालत में शव कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उन्हें दोबारा पकड़ लिया।