Surprise Me!

यूपी मंत्री मोहसिन रजा ने कही यह बात

2021-02-13 16 Dailymotion

यूपी मंत्री मोहसिन रजा ने कही यह बात<br />#Up mantri #Mohsin raza ne #kahi yah baat <br />अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश मोहसिन रजा शनिवार को एक दिवसीय कार्यक्रम में अमेठी पहुंचे। मंत्री ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ मीटिंग की। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से वार्ता किया, रामपुर में मशहूर दरगाह हाफिज शाह जमाल उल्लाह के सज्जादा नशीन शाह फरहत अहमद जमाली को पुलिस द्वारा उनके घर से हिरासत लेने पर मंत्री ने कहा, वो सज्जादा नशीन हैं या कोई भी नशीन हैं, अगर वो दोषी हैं तो उन पर कार्यवाही होगी। मंत्री ने आगे कहा की चाहे वो कहीं के इमाम साहब हों या सज्जादा नशीन हों दोषी कोई भी होगा वो दोषी है। कानून के दायरे में अगर वो दोषी है तो सजा भी उसको होगी वो जेल भी जाएगा।

Buy Now on CodeCanyon