Surprise Me!

शाजापुर के देवम मेहता ने जीते दो स्वर्ण पदक

2021-02-13 10 Dailymotion

<p>शाजापुर: जिला जुजित्सु एसोसिएशन शाजापुर एवं यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ी यो ने 6 वी राज्य स्तरीय सीनियर जुजित्सु प्रतियोगिता 2021 पन्ना में किया जिले का प्रतिनिधित्व मध्य प्रदेश संघ की महासचिव एवं शाजापुर टीम के मुख्य कोच कुमारी रोहिणी कलम ने बताया कि यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ी देवम मेहता द्वारा अपने वजन समूह +70 किलोग्राम में जुजित्सु खेल की नेवाजा एवं फाइटिंग सिस्टम विधा में भाग लिया गया और सफलता प्राप्त करते हुए दोनों ही विधाओं में देवम द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया इनकी इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश जुजित्सु संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया महासचिव रोहिणी कलम ,कोषाध्यक्ष प्रेम परमार ,सहसचिव रजनीश साहू, जिला संघ के सचिव राहुल तोमर, विनय चौधरी, अजीत पाराशर जी, आनंद नागर जी एवं समस्त संस्था के पदाधिकारी खिलाड़ी व अभिभावकों ने देवम का स्वागत किया व शुभकामनाएं प्रेषित की।</p>

Buy Now on CodeCanyon