Surprise Me!

जनपद प्रभारी मंत्री पत्रकारों के सवालों से बचते आए नजर

2021-02-14 1 Dailymotion

जनपद प्रभारी मंत्री पत्रकारों के सवालों से बचते आए नजर<br />#Janpad prabhari #Patrakao ke sawal se #Bachte nazar aaye <br />ललितपुर तयसुदा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन, उत्तर प्रदेश जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव जनपद ललितपुर के दौरे पर पहुंचे । जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से मुलाकात की एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास की हकीकत को परखा। तत्पश्चात उन्होंने पास के ही ग्राम पटौरा में एक जन चौपाल लगाकर वहां के लोगों की समस्याओं को समझा और तत्काल उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए । हालांकि इस जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों में प्रभारी मंत्री के खिलाफ रोष पनपता रहा क्योंकि कई लोगों की बात को चौपाल के दौरान अनसुना किया गया। जन चौपाल के बाद प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय वापस आए तो रास्ते में उन्हें किसान नेताओं ने घेर लिया और प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Buy Now on CodeCanyon